जालौर सोमवार को दोपहर 1 बजे के करीब बिशनगढ़ रोड स्थित जवाई नदी को देखने के लिए बड़ी संख्या में शहर वासी पहुंचे, भाजपा नेता दिनेश बारोट गीता बारोट उर्मिला दर्जी ने जवाई नदी का पूजन कर खुशी की कामना की, भाजपा जिला मंत्री गीता बारोट व जिला प्रवक्ता उर्मिला दर्जी ने कहा कि जालौर जिले की जवाई नदी में पानी आने से किसानों में खुशी की लहर है साथी उन्होंने कहा कि जवा