राणावास के निकट रघुनाथगढ़ सड़क मार्ग पर आज प्रातः सुकड़ी नदी में एक बाइक सवार बह गया, गनीमत रही की वहां से गुजर रही पुलिस की नजर उसे पर पड़ी और तत्काल प्रभाव से राणावास चौकी पुलिस द्वारा बाइक सवार को बाइक सहित बाहर निकाल गया, राणावास गांव निवासी भेरुनाथ नामक बाइक सवार को सुरक्षित बाहर निकाला गया।