घटना सौरबाजार थाना क्षेत्र के सौरबाजार बायपास रोड का है जहां रास्ता विवाद को लेकर सोचिन यादव, रविंद्र यादव, अरविंद यादव, अरुण कुमार, विद्यानंद कुमार, संतोष यादव रड एवं लाठी से मारक रखोखा देवी एवं अभिमन्यु यादव को जख़्मी कर दिया। जिसे सदर अस्पताल में भर्ती करवाया गया जिसका चिकित्सकों द्वारा इलाज किया जा रहा है।