मुफस्सिल थाना क्षेत्र के लपुरा गांव में गुरुवार की दोपहर विषैले सर्प के डंसने से एक चार माह की गर्भवती महिला कृषक की मौत हो गई। मृतक की पहचान लपुरा गांव के ही सर्जून शर्मा के 28 वर्षीय पत्नी ज्योति देवी के रूप में की गई है। महिला कृषक की मौत के बाद अपराह्न ढाई बजे सदर अस्पताल में पोस्टमार्टन करा रहे परिजनों ने बताया कि ज्योति धान की खेत में धान की सोहनी कर