मऊगंज जिले को राजस्व देने वाली ग्राम पंचायत का बुरा हाल है। जहां चलने के लिए लोगो को मार्ग तक नसीब नहीं।यह मामला हनुमना जनपद अंतर्गत ग्राम पंचायत गोपला का है।जहां शासकीय पूर्व माध्यमिक विद्यालय के बच्चे और शिक्षको ने कलम छोड़ फावड़ा और गैती उठाकर अपने लिए रास्ता बनाने में लग गए जिसका वीडियो सोशल मीडिया पर आज 13 सितंबर की सायंकाल 6 बजे से वायरल हो रहा है।