गोपीकांदर में गुरुवार करीब 11 बजे से "स्वस्थ नारी, सशक्त परिवार" अभियान के तहत शिविर का आयोजन किया गया। शिविर में आयुष चिकित्सक डॉ सुरज प्रसाद और सहायक सेवक मोहम्मद नशीम के द्वारा डायबिटीज, बीपी, शुगर, हीमोग्लोबिन सहित अन्य बिमारियों की कुल 30 महिलाओं की जांच किया गया तथा महिलाओं के बीच दवाई का भी वितरण किया गया।