सेंट्रल जीएसटी टीम ने बीकानेर में बड़ी कार्रवाई करते हुए जयपुर रोड पर एक कंटेनर से बिना बिल का पान मसाला और जर्दा पकड़ा। जब्त किए गए माल की कीमत करीब 63 लाख रुपये आंकी गई है। विभाग ने इस मामले में 59.06 लाख रुपये का जुर्माना वसूला और 29.53 लाख रुपये की कर देयता भी तय की है। यह कार्रवाई प्रधान आयुक्त सु. अनंत कृष्णन और अपर आयुक्त मुकेश कटारिया के निर्देश पर अ