बैतूल जिले भर के सर्वेयर शुक्रवार दोपहर 2:00 बजे कलेक्टर पहुंच कर अपनी मांग लेकर ज्ञापन सौपा बताया कि जुलाई 2024 में एमपी भु अभिलेख के माध्यम से उनके ऑनलाइन नियुक्ति की गई थी इसके तहत उन्हें प्रत्येक हल्का में खरीफ रबी और जायद तीनों सीजन की गिरदावरी करनी होती है जिसका भुगतान नहीं हुआ वहीं सुरक्षा किट को लेकर भी मांग की है।