नूंह उपायुक्त अखिल पिलानी ने पढ़ेगा मेवात-बढ़ेगा मेवात एवं तालीम से तरक्की कार्यक्रम के तहत मेवात विकास अभिकरण द्वारा संचालित मेवात उत्कृष्टता केंद्र (मेवात एक्सीलेंस सेंटर) का शुभारंभ रिबन काटकर किया। इस अवसर पर अतिरिक्त उपायुक्त प्रदीप सिंह मलिक भी उपस्थित रहे।