कोतवाली नगर क्षेत्र में सोमवार की दोपहर उस समय हड़कंप मच गया जब एक अज्ञात महिला सड़क किनारे बेहोश हालत में पड़ी मिली। यह घटना नगर क्षेत्र के पीपल तिराहा चौकी से महज 30 मीटर की दूरी पर हुई, जहां अचानक राहगीरों ने महिला को सड़क की पटरी पर बेसुध अवस्था में देखा। स्थानीय लोगों ने पहले खुद ही महिला को होश में लाने की कोशिश की।