चंदौली पुलिस में उस समय हड़कंप मच गया, जब एसपी आदित्य लांग्हे ने बीते सोमवार देर रात धानापुर में तैनात दरोगा अंगद यादव तथा हेड कांस्टेबल विवेक यादव को ड्यूटी में लापरवाही पर निलंबित कर दिया है। दरोगा अंगद सिंह थाने की मीटिंग में समय से नहीं पहुंचे थे तथा हेड कांस्टेबल विवेक यादव अभिलेख अपूर्ण रखा था, जिसपर एसपी ने यह कार्रवाई की है।