मंदसौर आज चन्द्रग्रहण के चलते शहर सहित अंचल में भी दोपहर बाद मंदिरों के पट बंद हो गए हैं। ऐसे तो चन्द्रग्रहण आज रात 10 बजे से प्रारंभ होगा। लेकिन सुतककाल पहले ही प्रारंभ होने के कारण भगवान पशुपतिनाथ महादेव मंदिर के पट भी दोपहर 12 बजकर 57 मिनट पर बंद कर दिए गए थे।पट बंद होने के बाद बाहर से दर्शन करते हुए नजर आए श्रद्वालु,