मोहनलाल पाटीदार व उसके पुत्र रंगलाल को 10.12.2024 को NDPS एक्ट की धारा 8,18 एवं 29 के उल्लंघन के आरोप में गिरफ्तार किया था,मादक पदार्थ अफीम की जब्ती के संबंध में मनःप्रभावी पदार्थ अधिनियम,1985 (NDPS Act) की धारा 68-एफ(1) के तहत आरोपी मोहनलाल व उसके पुत्र रंगलाल की संपत्तियों सफ़ेमा के तहत फ्रीज करने के आदेश जारी किया गया है, कुल अटैच की 9 लाख की सम्पति।