राव बहादुर सिंह होंगे महेन्द्रगढ़-भिवानी लोकसभा क्षेत्र से जजपा के प्रत्याशी। इसकी घोषणा पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष डॉ. अजय सिंह चौटाला ने तोशाम हल्के के बड़े गांव बिरन में कार्यक्रम को संबोधित करते हुए की। राव बहादुर सिंह ने विश्वास दिलाया कि पूरे मन व सभी के सहयोग से लोकसभा का चुनाव लडेंगे व पार्टी को विजयी बनाकर संसद में अपनी देश सेवा की भूमिका निभायेगे।