कपासी पि.व्ही.6 कमालपुर क्षेत्र के कुख्यात गौ तस्कर रंजन मंडल ने शिवसेना जिला उपाध्यक्ष के घर में घुसकर उनकी वृद्ध माता को गंभीर धमकी दी।परिजनों का आरोप है कि आरोपी ने घर में घुसकर बुद्ध विधवा महिला सरस्वती पाल के एक मात्र बेटे को जान से मारने और अगवा करने की चेतावनी दी। अचानक हुई इस घटना से परिवार दहशत में है।घटना की सूचना तत्काल पखांजूर पुलिस को दी गई।