अलवर के सरिस्का बफर जोन से निकला बाघ एसटी 2303 शुक्रवार को कोटकासिम क्षेत्र के भगाना गांव में पहुंच गया यहां पर सुबह ग्रामीण जब खेतों में गए तो खाली खेतों में पग मार्ग देखे गए। तुरंत ही लोगों ने वन विभाग की टीम को सूचना दी अलवर सरिस्का रेंजर शंकर सिंह शेखावत मौके पर पहुंचे हैं और बाघ के क्षेत्र में होने की पुष्टि की है। फिलहाल मौके पर पुलिस भी मौजूद है।