बाराहाट: भगवान भोले शंकर के प्रति असीम श्रद्धा रखने वाले 108 महिला एवं पुरुष भक्तों ने 54 फीट कांवर के साथ सुल्तानगंज में गंगाजल भरकर 108 कांवरियों का जत्था लबोंखर स्थित भोले शंकर के मंदिर में जलाभिषेक करने को निकले जो शनिवार को सुबह बाराहाट बाजार पहुंचा जहां स्थानीय लोगों ने कांवरियों का जत्था का स्वागत किया लावोखर मंदिर के विष्णु पांडा ने बताया कि हम सभी..