धनारी थाना क्षेत्र के गांव मुडैना निवासी उमाशंकर का किसी से विवाद हो गया था। शुक्रवार शाम करीब 6 बजे उमाशंकर विवाद के चलते बबराला थाना क्षेत्र के राजघाट गंगा घाट पर पहुंच गया और और गंगा में छलांग लगा दी। घटना के 24 घंटे बीत जाने के बाद भी युवक का कहीं पता नहीं चला। विवाद के चलते युवक ने आत्मघाती कदम उठाया था।