टोडारायसिंह में चारभुजा मंदिर के समीप आभूषण की दुकान पर गहन लेने आए एक किसान के ₹800000 से भरा बैग चोरी हो गया। पीड़ित शंकर लाल जाट निवासी बनेडिया बुजुर्ग के घर में शादी होने के चलते 8 लाठ लेकर घर से गहने वह अन्य सामान लेने टोडारायसिंह आया था। आभूषण की दुकान पर पहुंचकर समीप ही बैग रखा ओर जलपान करने लगा। इसी दौरान अज्ञात बदमाश ने बेग पार कर लिया।