सिसवन प्रखंड में पशुपालन करने वाले पशुपालकों को पशुओं की बीमारी से निपटने में परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है। स्थानीय निवासी अशोक सिंह ने आरोप लगाया है कि प्रथम वर्गीय पशु चिकित्सालय में समय पर डॉक्टर नहीं आते हैं और न ही पशुपालकों को उचित दवा उपलब्ध कराई जा रही है।अशोक सिंह ने बताया कि पशुओं की बीमारी के कारण उन्हें आर्थिक नुकसान भी हो रहा है।