मंदसौर पशुपतिनाथ की शिवना नदी का बड़ा जलस्तर कालाभाटा बांध का एक गेट 6 फीट खोलने के कारण दूसरे दिन भी छोटी पुलिया का मार्ग बन रहा चंद्रपुरा खिलचीपुरा व अन्य क्षेत्र के लोगों को बड़ी पुल घूम कर जाना पड़ रहा, लगातार बारिश का दौर चल रहा है रतलाम राजस्थान एवं भावगढ़ क्षेत्र में जिस कारण से लगातार शिवना नदी ऊफान पर चल रही है,