चकनायापाड़ा आजीविका महिला संकुल स्तरीय प्राथमिक स्वावलंबी सहकारी समिति लिमिटेड का वार्षिक आम सभा शनिवार अपराह्न 2 बजे तक संचालित रहा । कार्यक्रम का शुभारंभ बैंक ऑफ़ इंडिया नाला के शाखा प्रबंधक संतोष कुमार फौजदार ने विधिवत दीप प्रज्वलित कर किया| सभा में समाप्ति दास और बसंती हांसदा ने संकुल की प्रगति आय-व्यय का विवरण तथा आगामी वर्ष की कार्य योजना प्रस्तुत की|