पटना के दानापुर थाना क्षेत्र स्थित गोला रोड पर सोमवार और मंगलवार की मध्य रात्री एक इलेक्ट्रिक दुकान में चोरी की बड़ी वारदात हुई। दुकान के मालिक अश्विनी कुमार गुप्ता ने मंगलवार सुबह लगभग 10 बजे बताया कि सोमवार रात करीब 9 बजे वो दुकान बंद कर घर लौटे थे। मंगलवार सुबह साढ़े 3 बजे कॉलोनी के गार्ड ने शटर टूटा देखा और तुरंत सूचना दी।