कनवास उपखण्ड क्षेत्र की देवली मांजी थाना पुलिस ने कार्रवाई करते हुए शांति भंग के आरोप में छह लोगों को गिरफ्तार किया। पुलिस के अनुसार अलग-अलग स्थानों पर दबिश देकर इन सभी आरोपियों को हिरासत में लिया गया। शुक्रवार शाम करीब 7 बजे जारी प्रेस नोट में पुलिस ने बताया कि गिरफ्तार आरोपियों में महावीर, सोनू, शिवराज, दयाराम, राधाकिशन और रमेश शामिल है।