Dhanbad Cum Kenduadih Cum Jagata, Dhanbad | Aug 28, 2025
आदिवासी संगठन ने सूर्यकुमार हांसदा की एनकाउंटर की सीबीआई जांच की मांग को लेकर रणधीर वर्मा चौक पर प्रदर्शन किया। उन्होंने इसे फर्जी एनकाउंटर बताया और सीबीआई जांच की मांग की ताकि सच सामने आ सके। आदिवासी संगठन के लोग आक्रोशित थे और न्याय की मांग कर रहे थे।