धनघटा थाना क्षेत्र के डुहियां खुर्द गांव निवासी 15 वर्षीय बालिका की कुआनो नदी में डूबने से मौत हो गई। वहीं धनघटा पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर जिला अस्पताल स्थित मर्चरी हाउस लाई जहां सोमवार की सायं 4:30 बजे मर्चरी हाउस में शव का हुआ पोस्टमार्टम। मृतिका का नाम सुबुलू पुत्री अच्छेलाल था।