नेशनल हाईवे एनएच-44 बांदरी थाना क्षेत्र के रजवास ग्राम बाईपास पर मंगलवार को सेन समाज और घोड़ी समाज के बीच हुए विवाद और मारपीट में गंभीर घायल दामोदर पिता रामस्वरूप सेन (36) की सागर में इलाज के दौरान मौत हो जाने पर रविवार को परिजनों और ग्रामीणों ने गुस्से में युवक का शव हाईवे पर रखकर चक्का जाम कर दिया। करीब छै घंटे तक जाम लगा रहा।