आज से देशभर में गणेश चतुर्थी के 10-दिवसीय महापर्व, गणेशोत्सव का आगाज़ हो गया है। उज्जैन में स्थित प्राचीन और प्रसिद्ध चिंतामन गणेश मंदिर में भी उत्सव की शुरुआत विशेष शृंगार और पूजन के साथ हुई। बुधवार सुबह 5 बजे मंदिर के पट खुलते ही सबसे पहले भगवान गणेश का पंचामृत अभिषेक किया गया, जिसके बाद उनका विशेष श्रृंगार हुआ।