कंकड़बाग थाना क्षेत्र के पीसी कॉलोनी से पुलिस ने भारी मात्रा में शराब बरामद किया है। शराब की खेप दिल्ली से लाई गई थी जिसे स्टोर करके रखा गया था। मंगलवार रात करीब 8:30 बजे एक्साइज विभाग के सहायक आयुक्त ने मामले की जानकारी दी है। मौके पर उन्होंने बताया कि छापेमारी के दौरान 63 कार्टून और 3024 बोतल में 544 लीटर शराब बरामद किया गया है।