गंगापुर सिटी के आस्ट्रोली तहसील में भी लगातार भारी बारिश का असर देखा गया है। जहां सभी नदियां , नाले, सड़के सभी लबालब होने के बाद ओवरफ्लो होकर बह रहे । जिससे ग्रामीणों की चिंताएं बढ़ रही है। वहीं गांव का तलाब पर पानी की चादर चल रही है। तथा लोगों को तालाब के टूटने का भय सता रहा है। जिसको लेकर ग्रामीणों ने तहसीलदार एवं उपखण्ड अधिकारी को सूचित किया गया। जहां सूच