कैरो प्रखंड में करमा पर्व श्रद्धा और हर्षोल्लास के साथ मनाया गया। बुधवार रात आदिवासी अखरा सहित कई घरों में करमा डाली गाड़कर सामूहिक रूप से विधिवत पूजा किया गया था। गुरुवार शाम 5:00 बजे स्थानीय नदियों, तालाबों और अन्य जलाशयों में करमा डाली का विसर्जन किया गया। इस अवसर पर भव्य जुलूस निकाला गया।