पश्चिमी UP में हाई कोर्ट बेंच की मांग को लेकर वाटिका कैंपस में 22 जिलों से आए बार अध्यक्ष व बार सचिव मैं एक बैठक का आयोजन किया है इस बैठक के आयोजन में इस बात की चर्चा हो रही है कि अब हर हाल में हम सबको पश्चिम उत्तर प्रदेश में हाईकोर्ट की बेंच की मांग पूरी करानी है ,यह बैठक शनिवार की दोपहर 1:30 बजे की गई है । बैठक में हाईकोर्ट बैंच की मांग पर मंथना हो रही है।