खबर तारुन थाना क्षेत्र की है, जहां पर रविवार की सुबह लगभग CO बीकापुर पीयूष के नेतृत्व में थानाध्यक्ष तारुन संदीप त्रिपाठी सहित पुलिस कर्मी व पानी संस्थान की बालिकाओं ने साइकिल रैली निकाली, रैली का उद्देश्य मिशन शक्ति फेज 5 के तहत क्षेत्र की महिलाओं और बालिकाओं को जागरूक करना था, साइकिल रैली को हरी झंडी दिखाकर CO बीकापुर पीयूष ने तारुन बाजार से रवाना किया ।