वृंदावन । नगर के सप्त देवालयों में से एक एवं अति प्राचीन ठाकुर राधा दामोदर मंदिर में सोमवार से 34 दिवसीय कार्तिक मास नियम सेवा महोत्सव बड़े ही धूमधाम और सांस्कृतिक कार्यक्रमों के मध्य प्रारंभ हो गया। जिसमें मंदिर के वरिष्ठ सेवायत आचार्य करुण गोस्वामी महाराज ने बताया कि कार्तिक मास को दामोदर मास भी कहते हैं। इस पुण्य पवित्र मास में ठाकुर राधा दामोदर लाल महाराज के विशेष दैनिक दर्शनों का आयोजन किया जायेगा।