लखीमपुर खीरी जिले में बाढ़ और तबाही के बीच प्रदेश के जल शक्ति मंत्री स्वतंत्र देव सिंह का बयान अब विवादों में घिर गया है। बीते 11 सितंबर को शारदानगर बैराज दौरे पर पहुंचे मंत्री ने कहा था कि “लखीमपुर खीरी में बाढ़ नहीं आई है।” इस बयान ने न सिर्फ सोशल मीडिया पर हलचल मचाई बल्कि विपक्ष और आम जनता ने भी तीखी आलोचना शुरू कर दी।