जिला श्रम विभाग ने पुलिस लाइन चम्बा में शिविर लगाकर चम्बा विकास खंड के श्रम विभाग में पंजीकृत मजदूरों को उत्तराखंड भवन एवं अन्य संनिर्माण कर्मकार कल्याण बोर्ड के तहत सामाग्री वितरित की। इस मौके पर सिविर में छाता,कंबल,मजदूर टूलकिट,सेनेटरी वितरत की।इस मौके पर श्रम विभाग अधिकारी,टिहरी विधानसभा के विधायक प्रतिनिधि सतबीर पुड़ीर,जेष्ठ ब्लॉक प्रमुख संजय मैठानी मौजूद