बीबीएमबी प्रशासन द्वारा रविवार शाम सात बजे जारी किये गए आंकड़ों अनुसार पौंग डैम का इन्फलो 144468 क्यूसिक व आउटफ्लो 23952 क्यूसिक रहा. जनिकी इन्फलो आउटफ्लो से करीब 120500 क्यूसिक ज्यादा रहा. तो वहीं पानी का लेबर 1382.88 नोट किया गया. वहीं जिस तरफ से पानी का इन्फलो बढ़ रहा है उससे ऐसा लगता है कि सुबह तक पानी का जलस्तर काफ़ी बढ़ जाएगा..