डोल ग्यारस पर बुधवार शाम चार बजे भगवान कालभैरव की सवारी उज्जैन भ्रमण पर निकली। महाकाल के सेनापति चांदी की पालकी में सवार होकर भक्तों को दर्शन देने निकले। इसके पूर्व उज्जैन कलेक्टर और एसपी ने पूजा-अर्चना कर बाबा काल भैरव को सिंधिया राजवंश की ओर से भगवान को शाही पगड़ी धारण कराई गई। पूजन के बाद पालकी को उज्जैन भ्रमण के लिए रवाना किया गया।