सुजानगढ़। सुजानगढ़ में करीब चार घंटे तक लगातार हुई मुसलाधार बारिश के बाद शहर के हालात बद से बदतर है। शहर के एफसीआई गौदाम, रैगर बस्ती, हरिजन बस्ती, सिंघी मंदिर के पीछे, मांडेता रोड, होली धोरा सहित अनेक इलाकों में जलभराव के कारण विकट स्थिति पैदा हो गई है। शहर के अनेक मोहल्लों में सैकड़ों घरों में बरसाती पानी घुस गया।