SP सौरभ कुमार के निर्देश पर सारठ पुलिस ने रविवार शाम 5 बजे तक बामनगामा मोड़ पर सघन वाहन जांच अभियान चलाया और दर्जनों वाहनों की डिक्की व सवारों की तलाशी ली। बताया कि दुर्गा पूजा के दौरान विधि व्यवस्था बनाए रखने के लिए पुलिस अलर्ट है व असामाजिक तत्वों पर भी पैनी नजर रख रही है। वहीं पूजा पंडालों का नियमित निरीक्षण व समितियों को जरूरी निर्देश देने की बात भी कही।