मिव गांव में गली नाली के विवाद को लेकर एक महिला व एक किशोरी को मारपीट कर गंभीर रूप से घायल कर दिया है। यह घटना मंगलवार की सुबह लगभग 10 बजे की बताई गई। दोनों सोनहन थाना क्षेत्र के मिव गांव निवासी अलियार राम के 75 वर्षीय पत्नी त्रिवेणी देवी तथा नातिन श्रीनिवास राम की 16 वर्षीय पुत्री सपना कुमारी बताई गई है। जहां दोनों का सदर अस्पताल में इलाज चल रहा है।