मोमिन सोसाइटी चौरासी पंचायत करहरबारी के कार्यालय का उद्घाटन रविवार को 11 बजे नगर विकास उच्च शिक्षा मंत्री सुदीव्य कुमार सोनू ने किया। इस मोके पर राज्य सभा सांसद डॉ सरफराज अहमद विशिष्ट अतिथि के रूप मे मौजूद थे। मंत्री ने कहा कहा देश की आजादी मे सभी धर्म वर्ग के लोगों ने अपनी क़ुरबानी दी है और सभी समाज के एकता से देश मजबूत होगा।