मेहगांव थाना क्षेत्र अंतर्गत फरियादी मोहनलाल शर्मा निवासी कन्हारी की पुलिया मुरैना रोड मेहगांव ने पुलिस को बताया।कि बाइक नंबर एमपी30 एमएच 9517 के चालक ने 27 अगस्त को लगभग 7 बजे मुरैना रोड मेहगांव में लापरवाही से बाइक चलाकर साइकिल में टक्कर मार दी।जिससे फरियादी को चोटें आई ।इलाज उपरांत 28 अगस्त को लगभग 11:30 बजे मामला दर्ज कर लिया।जानकारी शुक्रवार को 7बजे दी