बांसडीह थाना क्षेत्र में ज्वलनशील पदार्थ से जलाए गए युवक राजकुमार की मऊ में इलाज के दौरान मौत हो गई है। इस गंभीर घटना पर पुलिस अधीक्षक ओमवीर सिंह ने बुधवार दोपहर करीब 3 बजे एक वीडियो बयान जारी कर पुलिसिया कार्रवाई की जानकारी दी। एसपी ने बताया कि 4 सितंबर को राजकुमार पर हमला हुआ था, जिस पर तत्काल मुकदमा दर्ज कर लिया गया था।