जसवंतनगर के श्री पार्श्वनाथ दिगम्बर जैन मंदिर में दस दिवसीय पर्युषण पर्व का समापन जलधारा महोत्सव के साथ हुआ। मंदिर में सर्वप्रथम भगवान का अभिषेक और शांति धारा की गई। प्रदीप कुमार संजय जैन परिवार ने शांतिधारा की। पंकज जैन और मोक्ष जैन परिवार ने भगवान के अभिषेक के लिए जल भरा। चार इन्द्र की भूमिका एकांश जैन, आशीष जैन, सौरभ जैन और विनीत जैन ने निभाई।