रविवार को बरहेट थाना पुलिस ने चिहड़ पहाड़ गांव के 25 वर्षीय युवक सुखू पहाड़िया को थाना कांड संख्या 128/25 मामले में गिरफ्तार कर न्यायिक हिरासत में जेल भेज दिया। बता दें कि इस कांड में गांव के ही बासु पहाड़िया पिता जबरा पहाड़िया ने बरहेट थाना में इस मामले में बलात्कार व हत्या का कांड दर्ज कराया था।