शनिवार शाम 5:00 बजे मिली जानकारी के अनुसार वैर के बयाना इलाके मे सिंचाई विभाग जो अब पंचायत समिति के अधीन है। उसके द्वारा कोई ध्यान नहीं दिया जा रहा है, बंध की मोरी को सही तरीके से बंद नही किया। जिससे पानी तालाब मे होकर आबादी में आकर भर गया। बयाना गेट मे घरों मै पानी भर गया । सिंचाई विभाग के aen को sdm द्वारा मोरी बंद करने को आदेशित किया था।