उदयपुर जिले के वल्लभनगर उपखंड क्षेत्र के सरजणा बांध पर चल रही चादर को देखने लोगो की भीड़ उमड़ पड़ी। बांध की रपट से झरने के रूप में गिर रहे पानी को देखने के लिए रविवार शाम 7 बजे तक ग्रामीणों की भीड़ जमा रही। बांध की रपट से बड़ी तादाद में नीचे गिर रहे जल प्रपात के खूबसूरत नजारे को कई लोगो ने मोबाइल में कैद करके सोसल मीडिया पर शेयर किया।