पीलीभीत जनपद के सेहरामऊ थाना क्षेत्र के गांव कजरी हीरपुर में बंदरों के बढ़ते आतंक से ग्रामीण खासतौर पर महिलाएं और बच्चे बेहद परेशान हैं। बंदरों की संख्या दिन-प्रतिदिन बढ़ती जा रही है, जिससे ग्रामीणों का सामान्य जीवन अस्त-व्यस्त हो गया है। दर्जनों महिलाओं ने तहसीलदार को ज्ञापन सौंपकर बंदरों को पकड़वाने की मांग की। बंदरों के आतंक से गांव में दहशत का माहौल।