जिलाधिकारी मनीष बंसल द्वारा पीएम श्री उच्च प्राथमिक विद्यालय कैलाशपुर का गुरुवार शाम 6:30 बजे औचक निरीक्षण किया गया। निरीक्षण के दौरान उन्होंने विद्यालय में निर्मित आई०सी०टी० लैब, स्मार्ट क्लास, स्पोर्टस रूम एवं पुस्तकालय का निरीक्षण किया। जिसमें व्यवस्थाऐं सन्तोषजनक पायी गयी। उन्होंने लर्निंग बाई डूईंग (एल०बी०डी०) लैब को सक्रिय करनें के निर्देश दिये।